अमृतसर,28 दिसंबर (राजन गुप्ता): नगर निगम की जनरल हाउस की मीटिंग 31 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे नगर निगम भवन के मीटिंग हॉल में होने जा रही है ।मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग के एजेंडे मे 90 प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं ।कोविड-19 के चलते 11 महीने उपरांत हाउस मीटिंग होने जा रही है। प्रस्तावो मे अधिकाश शहर के विकास कार्यों से ही संबंधित है। इसके अलावा निगम के विभागों के अपने अपने विभागीय कार्यों के प्रस्ताव भी डाले गए हैं। जिससे हाउस को अवगत कराया जाना है। कल सुबह तक एजेंडा तैयार होने के उपरांत समूचे हाउस को बांटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
निगम विभागों की गलत कार्यप्रणाली पर उठेंगे सवाल
लंबे अंतराल बाद होने जा रही बैठक में पार्षदों द्वारा निगम विभागों की कार्यवाही पर सवाल उठाए जाएंगे ।पार्षद अपनी-अपनी वार्डो आ रही समस्याओं से भी अवगत कराएंगे। निगम विभागीय अधिकारियों की गलत कार्यप्रणाली पर भी दस्तावेजों के साथ मुद्दे उठने की पूरी पूरी संभावना है।
केंद्र के किसानी बिलों पर भी मुद्दा उठ सकता है
निगम के गलियारे में आम चर्चा है कि मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए किसानी बिलो पर भी मुद्दा उठ सकता है। कांग्रेसी पार्षदों द्वारा इसका भी जमकर विरोध किया जा सकता है।
कोविड-19 के चलते सरकारी गाइडलाइन की होगी पालना
प्राप्त जानकारी के अनुसार होने जा रही मीटिंग मे कोविड-19 के चलते सरकारी गाइडलाइन की पालना की जाएगी। जिसमें मास्क,सेनेटाइज अवश्य होगा ।इसके अलावा मीटिंग हॉल में बैठने की प्रक्रिया को भी पूरी तरह से ठीक रखा जाएगा । मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग हॉल में इस बार आउटसाइडर को मंजूरी नहीं दी जा रही है । पार्षद पति भी मीटिंग हॉल के भीतर नहीं जा पाएगे।