अतिक्रमण करने वाले दुकानदार को दी चेतावनी

अमृतसर,18 दिसंबर (राजन): इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवार ने ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों
एक्सईएन रवि कुमार, एसडीओ सुभम, जेई शमशेर सिंह के साथ नेहरू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का औचक निरीक्षण किया। अशोक तलवार ने दुकानों के सामने गलियारों और फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कठिनाइयों को सुना। जिसका सामना दुकानदारों व लोगों को करना पड़ा।उन्होंने अतिक्रमण कर रहे दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अतिक्रमण बंद नहीं किया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमें कभी-कभी यह शिकायत मिलती है कि स्थानीय दुकानदारों एवं मिठाई विक्रेताओं द्वारा दुकान के बाहर तथा बरामदे से लेकर फुटपाथ तक जो अतिक्रमण कर रखा है। इसको हर हालत में हटाया जाएगा। क्योंकि अतिक्रमणों के कारण परिसर में पार्किंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी आ रही है।इसके अलावा नेहरू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में व्हाइट वॉश के साथ-साथ लिफ्ट और रोशनी की भी उचित व्यवस्था की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर