
अमृतसर,19 दिसंबर: चाइना डोर से आज एक व्यक्ति घायल हो गया। डोर इतनी तेजी से लगी की व्यक्ति का स्वेटर और शर्ट फाड़कर शरीर पर कट लग गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ओर चाइना डोर के एक विक्रेता को काबू किया गया है।आज दोपहर को बिजली विभाग के कर्मचारी कीमती लाल अपने दो पहिया वाहन से काम जा रहे थे तो रास्ते में अचानक से चाइना डोर की चपेट में आ गया। जिससे उन्हें गहरी चोट लग गई। डोर का असर इतना ज्यादा था की कीमती लाल के स्वेटर और शर्ट को फाड़कर उन्हें कट लग गया। उन्होंने कहा की डोर उनके सीने के पास से निकली इसीलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और कपड़ों के कारण वो बच गए अन्यथा अगर गले के आस पास कहीं डोर लगती तो
वो संभाल नहीं पाते।
किराना दुकान से 110 गट्टू जब्त
मोहकमपुरा पुलिस की ओर से किराना की दुकान से 110 गट्टू बरामद किए गए हैं। पुलिस पार्टी चौक तुंग पाई मौजूद थी, जहां उन्हें सूचना मिली थी। जिसके आधार पर जोड़ा फटक निवासी सौरव पुत्र सुनील महाजन की दुकान से 110 गट्टू बरामद किए गए हैं वहींआरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News