Breaking News

मेयर कर्मजीत सिंह ने विस क्षेत्र पूर्वी में विकास कार्य का किया उदघाटन

शहर में विकास की पहलकदमियां इसी तरह जारी रहेगीः मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू

विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व अन्य

अमृतसर, 29 दिसंबर(राजन गुप्ता): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की तरफ से लगातार शहर के विकास के लिए काम करवायें जा रहे है और आगे भी शहर में विकास कार्य चलते रहेंगें। इसी लड़ी के तहत मेयर रिंटू ने विधान सभा क्षेत्र पूर्बी के वार्ड न. 22 के न्यू प्रीत नगर में इंटरलाकिंग टाईल और सी.सी. फलारिंग के कामों का उदघाटन किया गया। इस पर 50 लाख रूपयें लागत आएगी ।इसके साथ ही अमरूत प्रोजैक्ट के तहत इलाका निवासीयों को  शुद्ध पानी की सहूलत के लिए नई वाटर पाईप लाईन के कामों का भी उदघाटन किया गया।

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की तरफ से विशषे तौर पर विधान सभा क्षेत्र पूर्बी समेत शहर की सभी वार्डों में इंटरलाकिंग टाईल, सी.सी. फलोरिंग और सीवरेज प्रणाली दरूसत करने के लिए विकास कार्य किये जा रहे है। मेयर कर्मजीत सिंह ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहा कि शहर में कोई वार्ड ऐसा नहीं है यहां बहुपखी विकास कार्य से इलाके की नुहार न बदली हो। मेयर ने कहा कि शहर के हर वार्ड के हर खेत्र में बुनियादी सहूलतें देने के लिए हम वचनबद्ध रहें है। उन्होंने कहा कि शहर में विकास की पहलकदमियां को जारी रखते हुए आज विधान सभा पूर्बी में इंटरलाकिंग टाईल और सी.सी. फलोरिंग के काम का उदघाटन किया गया है जिस से इलाका निवासीयों को सहूलत मिलेगी। गौरतलब है कि इस इलाके की रोड बाहर बटाला रोड और जी.टी.रोड वेरका को जा मिलती है जिस से समूह राहगीरों को काफी सहूलत मिलेगी।इसके साथ ही अमरूत प्राजैकट तहत इलाका निवासीयों को  शुद्ध पानी की सहूलत के लिए नई वाटर सपलाई पाईप लाईन का उदधाटन किया गया जिससे वार्ड न. 22 के सभी इलाका निवासीयों को  शुद्ध पीने वाले पानी की सहूलत होगी। इस मौके पार्षद जसविंदर सिंह लाडों, बब्बा जी,  गिरीश शर्मा व क्षेत्र के लोग उपस्थित  थे।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने सड़के बनवाने के विकास कार्य का किया उद्घाटन

सड़क बनवाने के विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,10 अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *