Breaking News

पंजाब में कोरोना के नए वैरिएंट जें. एन .1 को लेकर सेहत विभाग अलर्ट, मास्क पहनना जरूरी

अमृतसर, 23 दिसंबर:पंजाब में कोरोना के नए वैरिएंट जे.एन .1 को लेकर सेहत विभाग अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर सेहत विभाग विभाग ने अस्पतालों और भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की सलाह दी गई है। इस बारे में एडवाइजरी जारी की गई है। सभी जिलों के सिविल सर्जन को हिदायत दी गई है कोविड को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। सेहत विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक अब भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क. पहनना जरूरी रहेगा। अस्पतालों में डॉक्टर,
पैरामेडिकल और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। मरीजों और उनके परिवार जनों  को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और अन्य सावधानियों का पालन करना होगा। छींकते समय नाक और मुंह को रुमाल या कोहनी से ढकने की सलाह सेहत विभाग ने दी है। बार-बार हाथ धोने का कोशिश करनी होगी। हाथों को साबुन और पानी से धोना होगा। श्वसन संबंधी लक्षणों से पीड़ित होने पर अपने व्यक्तिगत संपर्क सीमित करें।

अगर शरीर ठीक नहीं तो करें यह काम

यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे है और आपको बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई हो रही है तो डॉक्टर से मिलें। डॉक्टर के पास जाते समय अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क पहनें। डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट करवाए अपने हाथों से आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। किसी भी तरह की मेडिकल सलाह के लिए मेडिकल हेल्पलाइन 104 पर सम्पर्क करें ।

लोगों को सावधान रहने के लिए कहा

पंजाब में एक बार फिर कोरोना का नया वेरिएंट जे. एन-1 के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने को कहा है।  राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशक डॉ. आदर्शपाल कौर ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर जागरूक किया है और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का सख्ती से पालन करने को कहा है। राज्य के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश भास्कर ने कहा कि अब तक जे. एन-1 वैरिएंट के 4 मरीज सामने आए हैं।

3 को होम आइसोलेशन में रखा गया

इनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है, जबकि 3 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें एक-एक मरीज जालंधर, नवांशहर और कपूरथला का रहने वाला है।  तीनों मरीजों में कपूरथला के मरीज को डेंगू बुखार था। वह इलाज के लिए अस्पताल गए, जहां एहतियात के तौर पर उनका डेंगू बुखार का परीक्षण किया गया और कोरोना पॉजिटिव निकला। इसी तरह नवांशहर का एक मरीज जब मिर्गी के इलाज के लिए अस्पताल आया तो उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जबकि जालंधर के एक मरीज में वायरल और कोरोना के लक्षण पाए गए तो वह कोरोना पॉजिटिव आया। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा ।

कोरोना से महिला की मौत

पंजाब में कोरोना की दस्तक के बीच जालंधर में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान होशयारपुर निवासी 60 वर्षीय महिला के रूप में हुई है, जिका इलाज सिविल अस्पताल जालंधर में चल रहा था। बता दें कि गत दिवस राज्य के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश भास्कर ने कहा था कि  जे. एन-1 वैरिएंट के 4 मरीज सामने आए है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

अमृतसर में कोरोना ने दस्तक दी

अमृतसर,2 जनवरी (राजन): अमृतसर में कोरोना ने दस्तक दे दी है। आज जिले में 508 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *