
अमृतसर,23 दिसंबर: अजनाला के गांव भिंडी सैदा में पुलिस में ने नाकाबंदी के दौरान 4 किलो हेरोइन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जबकि, आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। भिंडी सैदा थाना इंचार्ज आज्ञापाल सिंह ने बताया कि एसएसपी सतिंदर सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत नशे को लेकर जगह जगह छापेमारी की जा रही है और नाके लगाए गए हैं। उसी के तहत पुलिस की ओर से आज सुबह शाहपुर ड्रेन के नजदीक नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान देखा कि एक युवक बाइक पर आ रहा है, जो कि पुलिस को देखकर पीछे से ही मुड़ गया।
भागते हुए बाइक से गिरी बोरी
भागते हुए उसकी बाइक से एक बोरी गिर गई, जिसे चेक करने पर उसमें से चार किलो हेरोइन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि पहले भी कई आरोपियों से हेरोइन और अन्य नशीली चीजें बरामद की हैं, लेकिन इतनी ज्यादा मात्रा में पहली बार इस इलाके से हेरोइन पकड़ी गई है। पुलिस की ओर से शक की बिनाह पर आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News