
अमृतसर,30 दिसंबर:सर्दी से बचने के लिए जलाई अंगीठी ने दो लोगों की जान ले ली। हादसे की जानकारी शनिवार सुबह मिली जब दोनों सोकर नहीं उठे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के अनुसार, अजनाला थाने के तहत आते डिग्री कॉलेज रोड स्थित सीएलटू पैलेस में रात को ठंड से बचने के लिए दोनों मजदूरों ने अंगीठी जलाई थी। सुबह जब पैलेस के अन्य वर्कर आए और उनके कमरे का दरवाजा
खटखटाया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। फिर अन्य लोगों की मदद से उन्होंने गेट का ताला तोड़ा। अंदर जाकर देखा कि अंगीठी जल रही थी और दोनों की मौत हो चुकी थी। अजनाला थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हरजिंदर सिंह निवासी तलवंडी राय दादू और बाजू निवासी बिहार शामिल है। हरजिंदर सिंह की उम्र लगभग 45 साल और बाजू की उम्र 25 साल थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें