
अमृतसर,6 जनवरी: बीएसफ को सीमावर्ती क्षेत्र गांव दाओके से हेरोइन की खेप मिली है। यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन की सहायता से फेंकी गई थी। बीएसफ के जवानों को आवाज सुनने के उपरांत सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 किलो 210 ग्राम हेरोइन को बरामद किया गया। यह हेरोइन उस बैग से बरामद हुई जिसमें फुटबाल प्लेयर क्रिस्टीनो रोनाल्डो की फोटो लगा रखी थी । बीएसफ को हेरोइन एक पीले टेप के साथ बंधी हुई मिली। इसके साथ ही बीएसएफ को हेरोइन के पैकटो के साथ दो मोबाइल फोन और एक पेंट भी बरामद हुई है। बैग में डालकर यह सारा कुछ फेंका गया था।बीएसफ को शक है कि बरामद किए गए मोबाइल फोन भारतीय तस्करों के हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर