
अमृतसर,21 जनवरी:अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान से पहले गुरु नगरी अमृतसर भी राममयी हो गई है। हर घर में राम नाम के झंडे लग रहे हैं। तो बाजारों में लंगरों की तैयारी चल रही है। बाजारों में दिवाली जैसी रौनक दिख रही है।अमृतसर के एक स्कूल में बच्चों ने श्री राम की मानव श्रृंखला बनाई है। श्री राम भक्तों की तरफ से दोपहर 2 से 4 पदयात्रा निकाली गई है।

ये यात्रा हालगेट से शुरू होंगी और दुर्ग्याणा मंदिर तक की गई । भक्तों के स्वागत के लिए यहां सुंदर लाइटिंग की गई है। अमृतसर के वाल्मीकि तीर्थ, दुर्ग्याणा मंदिर और शिवाला बाग भाइयां व दूसरे बड़े मंदिरों समेत 10 जगह बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगाई जा रही हैं। सभी जगह लंगर की व्यवस्था रहेगी। दुर्ग्याण कमेटी के सदस्य लंगर की सेवा के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। शाम के समय भव्य दीपमाला की जाएगी।अटारी नगर में भी शिव मंदिर कमेटी द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।
लंगर के लिए कम पड़ रहे हलवाई

सोमवार 22 जनवरी को लंगर लगाने के होड़ लगी है। मार्केट कमेटियों की ओर से एनजीओ के अलावा ग्रुप बनाकर लोग लंगर लगा रहे हैं जिससे शहर की हलवाई नहीं मिल रहे। टेंट का सामान और बर्तन कम पड़ रहे हैं। एक भक्त के मुताबिक वो हाल बाजार में लंगर लगाना चाहते है और इसके लिए पवन नगर, सुंदर नगर, रंजीत एवेन्यू तक हलवाई और टेंट का सामान ढूंढ रहा है लेकिन नहीं मिल रहा। अब उसने पास के गांव से किसी जानकार से समान मंगवाया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News