
अमृतसर,13: अमृतसर देहाती पुलिस की ओर से दो हेरोइन तस्करों को काबू किया गया है। तस्कर पुलिस को देखकर जैसे ही गाड़ी से भागे तो आगे पेड़ से गाड़ी टकरा गई और पकड़े गए। पुलिस ने उनसे लगभग 2 किलो हेरोइन बरामद की हैं। फिलहाल आरोपी रिमांड पर हैं और अमृतसर के अस्पताल की दाखिल हैं।.थाना घरिंडा की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की ऑल्टो पीबी02 डीएक्स 9106 में आरोपी हेरोइन सप्लाई करते हैं। इस हेरोइन को वो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाते हैं और फिर आगे बेचते हैं। अगर आज भी नाका लगाया जाए और चेकिंग की जाए तो आरोपी पकड़े जा सकते हैं।
पुलिस ने ड्रेन लोहा पर लगाया नाका
सूचना के बाद पुलिस की ओर से पुल ड्रेन लोहा पर
नाका लगाया गया और गाड़ियों की चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान सब डिवीजन अटारी सुखजिंदर पाल सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। चेकिंग के दौरान ही वहां पर आरोपी गाड़ी में सवार होकर सामने से आ रहे थे। जिन्हें घरिंडा थाने के एसएचओ अर्जुन कुमार की ओर से रुकने का इशारा किया गया। रुकने के इशारे को देखकर आरोपियों ने गाड़ीकी स्पीड और बढ़ा दी ।
पुलिस पर की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
आरोपियों ने पहले पुलिस पर ऑल्टो कार चढ़ाने की को कोशिश की तो पुलिस मुलाजिमों ने भाग कर अपनी जान बचाई। उसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। उसके है पुलिस ने अपनी गाड़ी में आरोपियों का पीछा किया और तेज रफ्तार होने के कारण आरोपियों की कार गुरुद्वारा सलतानी साहिब के नजदीक एक पेड़ से टकरा गई औरपलट गई। जिसके बाद पीछे से आ रही पुलिस फोर्स ने उन्हें काबू कर लिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News