
अमृतसर,15 फरवरी (राजन):नगर निगम द्वारा डॉग स्टेरलाइजेशन के लिए दो सेंटरों में कार्य प्रगति अधीन है। प्रतिदिन 50 से अधिक डॉग को पकड़ कर स्टरलाइज किया जा रहा है।कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नगर निगम शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक एनजीओ की मदद से नारायणगढ़ छेहरटा में और दूसरा फतेहगढ़ शुक्करचक में कुत्ता नसबंदी केंद्र बनाया गया है, जहां 20,000 आवारा कुत्तों की नसबंदी करने का कार्य का आदेश अगस्त 2023 में दिया गया था । निगम स्वास्थ्य शाखा की रिपोर्ट के अनुसार अब तक लगभग 4000 आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी हैऔर 2 साल के भीतर 20 हजार डॉग स्टेरलाइज किए जाएंगे।इसके अलावा इससे पहले भी नगर निगम 9600 कुत्तों की नसबंदी करवा चुका है।नागरिक हर रोज आवारा कुत्तों की शिकायत करते हैं लेकिन एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) नियमों के मुताबिक नसबंदी वाले कुत्तों को दोबारा नहीं पकड़ा जा सकता।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर