Breaking News

किसानों के भारत बंद के ऐलान का शहर के मेन बाजारों में संपूर्ण असर दिखा

अमृतसर,16 फरवरी : किसानों के भारत बंद के ऐलान का शहर के मेन बाजारों में संपूर्ण असर दिख रहा है लेकिन वहीं शहर के अंदर की सड़कों पर कुछ ही दुकानें खुली हैं और शहर की सभी मार्केटे भी बंद है । हॉल बाजार, हाथी गेट, कटरा खजाना, ओर मेन सड़कों पर सारी दुकानें बंद हैं लेकिन शहर के अंदर के बाजार में कहीं कहीं दुकानें खुली हैं। बस स्टैंड पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है। हालांकि दो चार लोग घूमते हुए दिखे जो कि बस चलने की उम्मीद में आए थे। अमृतसर में ऑटो चालकों ने भी बंद का समर्थन दे दिया है। ऑटो बस के बाहर खड़े करके उन्होंने सवारियों को मना करना शुरू कर दिया। ऑटो चालकों ने बस स्टैंड के बाहर ही धरना लगा दिया और रोड पर ऑटो रोक दिए। हालांकि पुलिस वालों ने उन्हें समझा बुझाकर साइड किया।

परीक्षा देने वालों के लिए चल रहे थे ऑटो

बंद की काल के बीच आज पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड और सीबीएसई का बहारवीं की परीक्षा थी। जिनके लिए थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन बच्चों ने एक साथ मिलकर इसे हल कर लिया और ग्रुप बनाकर निकल पड़े।

पेट्रोल पंप भी बंद

बंद का असर पेट्रोल पंपों पर भी दिखा। शहर के तकरीबन सारे पेट्रोल पंप बंद हैं। इमरजेंसी सेवाओं को पेट्रोल मिलता रहा लेकिन आम लोगों को थोड़ी परेशानी आ रही है । बंद की काल के बीच सरकार का कैंप लगा हैं। अमृतसर के बोहर वाला शिवाला के नजदीक मे आई हेल्प यू का कैंप लगा है। जहां बहुत भीड़ है और लोग छुट्टी होने का फायदा उठा रहे हैं।

कांग्रेस का समर्थन बंद को

किसानों को कांग्रेस का समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस की ओर से बंद के समर्थन में हॉल गेट में धरना दिया गया। वहीं देहाती कांग्रेस की ओर से पूर्व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक के घर के आगे प्रदर्शन किया।

सड़कों पर टाट बिछाकर बैठे किसान

किसान सड़कों पर टाट बिछाकर बैठे हैं और लोगों से बंद की अपील कर रहे हैं। आंगनवाड़ी वर्कर्स ने भी बंद के हक में रैली निकाली। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से झंडे लेकर सड़कों पर रोष मार्च भी निकाला गया

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *