
अमृतसर,18 फरवरी: अमृतसर देहाती पुलिस ने 2 आरोपियों को हेरोइन सहित पकड़ा है। दोनों आरोपी स्कूटर पर सवार होकर हेरोइन बेचने जा रहे थे और पुलिस को देखकर गिर गए। पुलिस ने दोनों से एक किलो हेरोइन बरामद की है जो कि उन्होंने जैकेट के अंदर छिपा रखी थी। थाना घरिंडा की पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति व्यक्ति सफेद एक्टिवा पर सवार होकर शक्की हालत में घूम रहे हैं। आरोपी गांव हरदो रत्न सेकेंड डिफेंस ड्रेन के नजदीक घूम रहे हैं। जिसके बाद तुरंत कार्यवाई करते हुए थाना घरिंडा की पुलिस ने ड्रेन के नजदीक नाका लगाया और सर्च शुरू कर दिया।कुछ दी देर में ड्रेन की तरफ से एक सफेद एक्टिवा आती हुई दिखाई दी। जिसका नंबर पीबी02 ई आर 0594 था। उस पर दो आदमी सवार थे।
दोनों आरोपी अमृतसर शहर के रहने वाले

जैसे ही एक्टिवा कुछ नजदीक आई तो पुलिस को देखकर वापस जाने लगी। वापस जाने के चक्कर में और तेज रफ्तार होने के कारण आरोपियों का स्कूटर स्लिप कर गया और दोनों गिर गए। जिसके बाद दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की गई। दोनों ने अपना नाम बॉबी निवासी रामबाग और नामदेव निवासी कोट खालसा इस्लामाबाद बताया। दोनों आरोपी अमृतसर शहर के रहने वाले हैं।
डीएसपी अटारी को दी सूचना
थाना घरिंडा की पुलिस की ओर से डीएसपी अटारी सुखजिंदर पाल सिंह को सूचना दी गई। जिसके बाद उन्होंने मौके पर आकर आरोपियों की तलाशी ली जिनसे एक किलो हेरोइन, 60000 ड्रग मनी, एक एक्टिवा और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना घरिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक चेक किए जा रहे हैं जिससे कि नशे के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News