Breaking News

लुईस बरेल जयंती के उपलक्ष में नेत्रहीन और ऑर्थो दिव्यांग जनों की सहायता हेतू कैंप का आयोजन

अमृतसर, 9 जनवरी (राजन): लुइस ब्रेल वेलफेयर एसोसिएशन फॉर दी  ब्लाइंड की ओर से लुइस ब्रेल जयंती के उपलक्ष में लुइस ब्रेल जी को समर्पित नेत्रहीन और ऑर्थो दिव्यांग जनों के लिए डीएवी कॉलेज कटरा शेर सिंह हाथी गेट मे  कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में दिव्यांग जनों के लिए आधार कार्ड, अंगहीनता सर्टिफिकेट, रेलवे कनेक्शन सर्टिफिकेट, यूडी आईडी कार्ड, रेलवे इकाई और पेंशन फॉर्म भरे गए। एसोसिएशन के सेक्टरी इंदरप्रीत सिंह ने बताया कि इस कैंप में इन सभी दस्तावेजों को बनाने के लिए आधार कार्ड टीम, मेडिकल टीम,यूडी आईडी कार्ड टीम और पेंशन फॉर्म भरने के लिए सामाजिक सुरक्षा ऑफिस और सीडीपीओ टीम ने अपना पूरा योगदान दिया। इस कैम्प  को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैहरा और जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर से भरपूर सहयोग मिला ।कैंप में डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज श्रीमती मीनू अग्रवाल के साथ-साथ कॉलेज के सारे स्टाफ का योगदान मिला ।कैंप में लुइस ब्रेल जयंती केक काटकर मनाई गई ।इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान विक्रांत दत्ता, चेयरमैन अश्विनी बख्शी, वित्त सचिव तजिंदर  सिंह,सेक्टरी  इंदरप्रीत सिंह, चीफएडवाइजर पूनम बख्शी,सहायक सैक्ट्री अवतार सिंह कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार,गुरशरण सिंह,कश्मीरा सिंह, सदस्य अरविंद सरीन  दविंदर,मास्टर अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *