Breaking News

सरूप रानी महिला महाविधालय मे करवाया जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

अमृतसर,1 मार्च:नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन सरूप रानी महिला महाविधालय मे करवाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस डीसीपी शहरी अमृतसर, डॉ प्रज्ञा जैन रही साथ ही साथ कार्यक्रम की विशिष्ट मेहमान सरूप रानी महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रो. दलजीत कौर रही।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया जी द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महोदया एवं प्रिंसिपल महोदया का स्वागत किया गया एवं नेहरु युवा केंद्र की ओर से गुलदस्ता, फुलकारी एवं स्मृति चिन्ह, प्रदान किए गये।

उन्नत भविष्य की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन किया

कार्यक्रम मे माननीय मुख्य अतिथि महोदया ने युवाओ के साथ चर्चा की एवं उन्नत भविष्य की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन किया एवं नेहरु युवा केंद्र द्वारा आयोजित की जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की।इसके पश्चात लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी मेहमानों एवं प्रतिभागियों का नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की तरफ से आगमन हेतु आभार प्रकट किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को मेरा भारत पोर्टल के बारे मे जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात कार्यक्रम की प्रथम वक्ता शज्योति बावा, संस्थापक पञ्जाबी संवाद ने युवाओ के साथ नारी शक्ति के विषय पर चर्चा की एवं कार्यक्रम के द्वितीय प्रवक्ता डॉ हरमनदीप सिंह ने खेल-भारत की शक्ति के विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम की स्वयंसेवी गतिविधि मे डॉ. सुमनजीत कौर, सहायक प्रोफेसर, मनोरोग,ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग का एवं एच आई वी एड्स के विषय पर चर्चा की।कार्यक्रम के अन्य मेहमान डॉ नीरू बाला, विभागाध्यक्ष स्वामी विवेकानंद नशा मुक्ति केंद्र, कर्नल चेतन पांडे, निदेशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय, अमृतसर एवं एडवोकेट राजीव मदान जी ने विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा की कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई दिखावटी संसंद कार्यक्रम का विशिष्ट आकर्षण केंद्र बनी, जिसमे प्रतिभागियों द्वारा संसद कार्यवाही की चर्चा एवं उसकी संचालन कार्यवाही को पेश किया।

लगभग 750 युवा प्रतिभागी कार्यक्रम मे उपसतिथ हुए

इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया जी एवं प्रिंसिपल महोदया द्वारा कार्यक्रम के अन्य वक्ताओ, संसद के युवा प्रतिभागियों, एवं मेहमानों को नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की ओर से सम्मानित किया गया एव इस् कार्यक्रम के दौरान लगभग 750 युवा प्रतिभागी कार्यक्रम मे उपसतिथ हुए, कार्यक्रम में राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दिखावटी संसंद के निर्माण सरूप रानी महिला महाविद्यालय से मे डॉ मंजु, डॉ संजय, एवं जगबीर सिंह जी साथ ही कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन मे डॉ वंदना बजाज, मंजीत मिनहास का विशिष्ट योगदान रहा, कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की ओर से युवा स्वयंसेवक नीतिनजित सिंह, लवप्रीत, हरप्रीत सिंह, मंदीप सिंह, गुरपाल सिंह एवं अजय कुमार भी उपसतिथ रहे। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने एक नयी पहल शुरू की

प्रत्येक बच्चे को उसकी इच्छा के अनुसार निर्देशित किया जाएगा स्कूली बच्चों को डीसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *