
अमृतसर, 1 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के तथा भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भारी संख्या में लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में अमृतसर की पश्चिमी विधानसभा में भाजपा लोकल बॉडी सैल के जिला संयोजक पवन चावला की अध्यक्षता में गुमटाला कॉलोनी, लोहारका रोड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पास्टर राजपाल भाजपा परिवार में शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू, भाजपा पंजाब के प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज तथा जिला उपाध्यक्ष संजीव खोसला विशेष रूप से उपस्थित हुए। इन सभी ने मिल कर पास्टर राजपाल को भाजपा का सिरोपा देकर सम्मानित किया तथा भाजपा परिवार की सदस्यता दिलाई।
भाजपा की कहनी और कथनी में कोई अंतर नहीं
हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि भाजपा परिवार में रोजाना बढ़ौतरी हो रही है और इसके पीछे का कारण जनता का भाजपा की नीति और नीयत पर विश्वास पक्का होना है। क्यूंकि भारतीय जनता पार्टी की कहनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा परिवार में इसाई भाईचारे से पास्टर राजपाल बड़ी संख्या में अपने साथियों सहित शामिल हुए हैं। इस अवसर सोनिया चौहान, पवन, रेखा, सुमित सेठ, गौरव वोहरा, प्रदीप कपूर, राजीव अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए कार्यकर्ताओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें