बाईलाज का उल्लंघन कर बिल्डिंग बनाने वालों की इस पॉलिसी पर नजर,
स्थानीय निकाय विभाग भी बना रहा पॉलिसी
अमृतसर,10 जनवरी (राजन गुप्ता):शहर में बाईलाज का उल्लंघन करके सैकड़ों बिल्डिंगे बन चुकी है।इनमें से काफी बिल्डिंगों का एमटीपी विभाग द्वारा कार्य बंद करवा दिया गया है तथा कई बिल्डिंगों को सील भी किया जा चुका है। इसके अलावा काफी बिल्डिंगे बन भी चुकी है। अवैध बिल्डिंग को लेकर सरकार द्वारा पहले वन टाइम्स पालिसी जारी की गई थी। पिछले लगभग 20 महीनों से इस पॉलिसी पर रोक लगा दी गई थी।सरकार द्वारा पहले जारी हुई पॉलिसी मैं संशोधन करके नई पॉलिसी बनाने के लिए पंजाब सरकार का स्थानीय निकाय विभाग तैयारी में जुटा हुआ है किंतु अभी तक पॉलिसी पूरी तरह से प्यार नहीं हो पाई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जल्द पीलिसी आने की संभावना है।
निगम को 20 करोड से अधिक टैक्स आ सकता है
पंजाब सरकार द्वारा अवैध बिल्डिंगों को लेकर वन टाइम सेटेलमेंट नोटिफिकेशन जारी करने के उपरांत नगर निगम को 20करोड़ रुपयों से अधिक टैक्स आने की पूरी पूरी संभावना है।शहर में इस वक्त भारी संख्या में बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल तथा बड़े-बड़े होटलो का निर्माण रुका तथा सीलिंग प्रक्रिया हुई है ।वन टाइम सेटेलमेंट आते ही इन सभी द्वारा टैक्स जमा करवा दिया जाएगा। भारी संख्या में लोगों ने कथित तौर पर गलतफहमी में ही करोड़ो रुपयों की जमीने खरीद कर नक्शो के विपरीत निर्माण करवा लिया हुआ है। वह अब इसका का इंतजार कर रहे हैं।
पॉलिसी आने की संभावना: नरेंद्र शर्मा
नगर निगम के एमटीपी नरेंदर शर्मा ने कहा कि जल्द वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी आने की पूरी पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि विभाग इसका इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से स्थानीय निकाय विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट बनाने के लिए विभागीय सुझाव मांगे जाते रहे हैं तथा पंजाब के सभी शहरों के एमटीपीज द्वारा सुझाव दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पॉलिसी नही आई तो विभाग द्वारा दर्जनों अवैध बड़ी बिल्डिंगो को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।