Breaking News

प्रॉपर्टी टैक्स विभाग निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ा, रिव्यू मीटिंग मे होगी जवाब तलबी, फेरबदल की भी संभावना

अमृतसर,10 जनवरी (राजन गुप्ता): नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स विभाग निर्धारित  लक्ष्य से काफी पिछड़ रहा है ।अब तक विभाग को इस वित्त वर्ष में 16.09करोड़ रूपये  ही एकत्रित हुए हैं ।जो पिछले वर्ष के मुकाबले में काफी कम है।प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में 10 सुपरिटेंडेंट, भारी संख्या में इंस्पेक्टर तथा रिकवरी क्लर्क कार्यरत है। निर्धारित लक्ष्य से कम टैक्स आने पर निगम कमिश्नर द्वारा की जा रही रिव्यू मीटिंग में अधिकारियों की जवाब तलबी होगी । किस-किस यूनिट से अभी तक कोई भी टैक्स नहीं आया है। जोन वाइज कितने-कितने नोटिस बांटे गए हैं और नोटिसो  का क्या क्या जवाब आया है।

कथित भ्रष्टाचार का बोलबाला
प्रॉपर्टी टैक्स  विभाग में पिछले कई दिनों से कथित भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा  भी चल रही  है। मोटी मोटी रकमो  की कथित भ्रष्टाचार की ऑडियो तथा शिकायत पत्र  भी जारी हो चुके हैं।जिसकी विभागीय जांच भी चल रही है। विभागीय चर्चा यह है कि राजनीतिक दबाव के चलते इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं होगी
एक बड़े शॉपिंग मॉल की भी जांच फाइल तैयार
शहर के एक बड़े शॉपिंग मॉल का पिछले कई वर्षों से विधिवत तौर से पूरी तरह से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं आ रहा है। उस शॉपिंग मॉल की लगभग 2 दर्जन से अधिक  रिटर्न आ रही थी किंतु उसमें से भी अब काफी कम  रिटर्न आ रही है। इस शापिंग माल से निगम को करोड़ो रूपये  टैक्स बकाया बनता है। इसकी विभागीय जांच भी की जा चुकी है और फाइनल रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है। अब इस शॉपिंग मॉल से टैक्स वसूलने  के लिए निगम द्वारा तैयारी की जा रही है।
फेरबदल की संभावना
जिस तरह से प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का कम टैक्स आना तथा तरह-तरह की विभागीय चर्चा चल रही है।उससे नगर निगम के गलियारे में बदनामी भी हो रही है ।कथित भ्रष्टाचार को लेकर जिन अधिकारियों की जांच चल रही है,अब उसी तरफ दिखा जा रहा है कि उनके विरुद्ध क्या क्या कार्रवाई होती है ।इसके अलावा नगर निगम के पुराने  हाउस टैक्स व प्रॉपर्टी टैक्स के लगभग 50 लाख रुपयों के ऊपर के चैक डिसऑनर  हुए हैं। इसको लेकर 8 रिकवरी क्लर्क  को चार्ज शीट भी किया गया था. क्लर्को द्वारा जवाब दे दिया गया है किंतु डिसऑर्डर हुए चैको की  अभी तक रिकवरी नहीं आ पाई है ।इस पर भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। अब प्रॉपर्टी टैक्स के अधिकारियों के फेरबदल होने की पूरी पूरी संभावना है।

मीटिंग कर लेंगे रिपोर्ट: संदीप रिशि
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि  ने कहा कि कल वह प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सभी सुप्रींटेंडेंटो के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं. मीटिंग में रिकवरी को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी और दिए गए नोटिसो  सबंधी ब्योरे लिए जाएगे।

About amritsar news

Check Also

विकास कार्य में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी, लोगों से किए वायदों को पूरा किया जा रहा: विधायक डॉ अजय गुप्ता

विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर, 18 जनवरी : केंद्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *