
अमृतसर,12 मार्च(राजन): नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने आज एक बार फिर कंपनी बाग का दौरा किया। उनके साथ निगम के निगरान इंजीनियर संदीप सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किरण कुमार व अन्य निगम अधिकारी भी मौजूद थे। कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि कंपनी बाग में साफ सफाई को लेकर प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बाग की सफाई के लिए निगम सफाई कर्मचारी और मशीनरी को भी बढ़ा रही है। उन्होंने इस मौके पर कंपनी बाग में उपस्थित लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने लोगों से भी साफ-सफाई को बरकरार रखने के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि निगम की गाड़ियां प्रतिदिन बाग के भीतर और बाग के चारों ओर कूड़ा करकट उठाने के लिए चलेगी।
एक करोड़ से विकास होगा
निगम कमिश्नर ने इस अवसर पर कंपनी बाग में स्थित महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा वाले क्षेत्र का भी दौरा किया। इस प्रतिमा के आसपास की सीढ़ियां टूटी हुई पाई गई। कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि कंपनी बाग में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से लैंडस्कैपिंग करवाए जाने के एस्टीमेट मंजूर कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह प्रतिमा का क्षेत्र में रिटेनिंग वॉल, सीढ़ियां और अन्य विकास कार्य करवाने के लिए 70 लाख रुपए के एस्टीमेट को भी मंजूरी दे दी गई है। इन दोनों विकास कार्यों की टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू हो जाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News