अमृतसर,11जनवरी(राजनगुप्ता):आज जिले में 31लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है । इन में 21लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 10 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त 180 कोरोना संक्रमित मरीज है । जिनमें 138 घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं।

