अमृतसर,16 मार्च (राजन): गत रात्रि गेट हकीमा थाने के बाहर युवक को गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार राजवीर सेठी उर्फ वीनू निवासी गली हंसली वाली पेठे वाला बाजार अपने दोस्त के साथ कार पर सवार होकर कहीं जा रहा था। बाइक सवार तीन युवक उसका पीछा कर रहे थे। गेट हकीमा थाने के बाहर राजवीर सेठी ने अपनी कार रोक कर अपनी जान बचाने के लिए थाने के भीतर भागा तो थाने के गेट के बाहर पीछा कर रही बाइक सवार युवको ने राजवीर पर गोली चला दी। बुरी तरह से घायल राजवीर थाने के भीतरी गिर गया।थाने के गेट पर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं था। गेट हकीमा की पुलिस ने घायल राजवीर को अमनदीप अस्पताल में पहुंचाया। वहां पर कुछ समय बाद डॉक्टरों ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया।
फिरौती मांगने वालों ने की हत्या
अस्पताल के बाहर राजवीर की मां ने रोते हुए बताया कि फिरौती मांगने वालों ने उनके बेटे की हत्या की है। उन्होंने बताया कि गत दिवस मैं और राजवीर गार्डन एनक्लेव में खरीदे गए एक प्लांट की रजिस्ट्री करवा कर आए थे। घर में खुशी का माहौल भी था। उन्होंने बताया कि देर शाम को राजवीर घर से कार लेकर अपने दोस्त के साथ कहीं गया था। उसके बाद यह घटना घटी। जिसकी सूचना उनको मिलने पर वह अस्पताल में पहुंची।
पहले भी रंगदारी देकर राजवीर को छुड़वाया था
मृतक राजवीर की मां ने बताया कि राजवीर अपने पिता के साथ श्री दरबार साहिब के पास एक कपड़े का शोरूम चलता था । उन्होंने बताया कि नवंबर 2023 में उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया था। उस वक्त अपहरणकर्ताओं ने 3 लाख रुपयो की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उसके बेटे को नंगा करके बुरी तरह से मारपीट करने का अपहरण करने वालों ने वीडियो भेजा था। उन्होंने बताया कि उस वक्त 3 लाख रुपए अपहरण करने वालों को रंगदारी देकर अपनी बेटे की जान बचाई थी। उन्होंने कहा कि बाद में इसकी शिकायत थाना डी डिवीजन की पुलिस को की गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की बजाए रंगदारी लेने वाले लोगों से राशि वापस करवा दी गई।उन्होंने बताया कि इसी बीच भी राजवीर को फिरौती मांगने के फोन कॉल आती रही। फिरौती मांगने वाले अपना QR भेज कर राशि की मांग करते रहे।मृतक की मां ने बताया कि अगर पुलिस द्वारा नवंबर महीने में ही कार्रवाई की जाती तो आज यह नौबत नहीं आती
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें