संसद में आम लोगों की आवाज़ बनूंगा: कुलदीप धालीवाल

अमृतसर,17 मार्च (राजन):आम आदमी पार्टी के लोक सभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे केबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने हजारों लोगों के इक्ठ में अपनी चुनावी मुहिम का आगाज किया। धालीवाल ने एक बड़े इक्ठ को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के दो साल में किए काम का उन्होंने अपना रिपोर्ट कार्ड लोगों की कचहरी में रखा है। धालीवाल ने कहा कि बतौर पेंडू विकास और पंचायत मंत्री उन्होंने ने 11 हजार एकड़ सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया। इसके साथ ही बतौर एन आर आई मंत्री उन्होंने कई एन आर आई स्मेलन करके एन आर आई के मसले हल करवाए। धालीवाल ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी की खूबसूरती है कि मेरे जैसे पांच एकड़ के मालिक आम किसान के बेटे को ये सम्मान दिया है। धालीवाल ने कहा कि लोगों के प्यार और परमात्मा के आशीर्वाद दे वो आम लोगों की आवाज़ लोक सभा में बनेंगे।

Aap के अमृतसर के विधायक और पदाधिकारी रहे उपस्थित

इस मौके हल्का दक्षिणी के विधायक डाक्टर इंद्रबीर सिंह निज्झर,हल्का उत्तरी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह,हल्का केंद्रीय के विधायक डॉक्टर अजय गुप्ता,हल्का पूर्वी के विधायक मैडम जीवनजोत कौर,हल्का पश्चिम के विधायक डाक्टर जसबीर सिंह संधू,हल्का राजासांसी के हल्का इंचार्ज चेयरमैन बलदेव सिंह मियादियां,हल्का मजीठा के इंचार्ज जग्गा मजीठिया , नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवार,जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जसप्रीत सिंह,लोक सभा इंचार्ज इकबाल सिंह भुल्लर, जिला शहरी प्रधान मनीष अग्रवाल,जिला दिहाती प्रधान बलजिंद्र सिंह, चेयरमैन मार्किट कमेटी चोगावां वरुण राजासांसी,अजनाला के चेयरमैन बब्बू चेतनपुरिया, एस सी विंग के सूबा सह प्रधान रविंद्र हंस, सूबा सह प्रधान महिला विंग सीमा सोढ़ी,सूबा सह प्रधान युवा विंग मैंबर अमृतसर विकास अथाराटी कुणाल धवन,जिला प्रधान युवा विंग भगवंत कंवल,जिला प्रधान महिला विंग मैडम सुखबीर कौर,जिला प्रधान एस सी विंग डाक्टर इंद्रपाल सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी लीडरशिप और वर्कर मजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें