अमृतसर,24 मार्च(राजन):खूह सुनियारा, बाजार बबेया वाला में एक राशन डिपो होल्डर ने पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया। उसका आरोप है कि एक व्यक्ति ने नशा कर उस पर हमला किया है, और पुलिस पीड़ितों को ही डरा रही है। इस बात पर डिपो होल्डर ने समर्थकों के साथ सड़क पर धरना दिया और इंसाफ की मांग की । खूह सुनियारा, बाजार बबेया वाला में डिपो होल्डर राकेश कुमार ने बताया कि वह गेहूं बांट रहा था। उसी समय दोआदमी उसकी दुकान पर आए और गाली-गलौज करने लगे। नशे में उन दोनों ने हमला कर दिया। एक लेडीज ने उन्हें रोका भी, लेकिन तब भी वे गलियां देते रहे।
पुलिस दे रही आरोपियों का साथ
पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपी बाशा और सोनू के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है। राकेश ने बताया कि उसकी आरोपियों के साथ कोई रंजिश नही है। बस वे लोग नशा बेचते हैं और मोहल्ले में गुंडा गर्दी करते हैं। उसके बाद पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई। लेकिन, राकेश का आरोप है कि पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही। बल्कि उन्हें थाने में बस फॉर्मेलिटी के लिए बैठाया गया। राकेश ने पुलिस पर उल्टा राकेश को ही पीटने का भी आरोप लगाया है।
पार्टीबाजी का भी आरोप
वहीं, मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर सौरब ने बताया कि आरोपी कांग्रेस पार्टी के हैं और नशे का कारोबार करते हैं। उन्होंने राकेश पर नाजायज हमला किया है, क्योंकि वह बिना किसी घपले के गेहूं बांट रहा है। जबकि,उनके समय में पूरी घपलेबाजी होती थी। इसीलिए, अब वे रंजिश निकाल रहे हैं।
दो घंटे तक सड़क जाम
इस हंगामे के बाद तकरीबन दो घंटे तक डिपो होल्डर और उसके समर्थकों ने सड़क को जाम किया गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। फिर पुलिस ने पूर्ण कार्रवाई का आश्वासन दिया और पीड़ित ने सड़क को खाली किया। वहीं, इस मामले में थाना डी – डिवीजन की पुलिस का कहना है पीड़ितों की ओर से जिन 2 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है, उन्हें पुलिस थाने ले आई है।.पूछताछ जारी है। जो भी आरोपी होगा, उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें