Breaking News

एसजीपीसी ने इस साल का 1260.97 करोड़ का बजट  किया पेश

अमृतसर,29 मार्च :शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  का  जनरल बजट 2024-25 के लिए आज इजलास बुलाया गया। इस साल बजट 1260.97 करोड़ का रखा गया है। वहीं, बीते साल ये बजट 1138 करोड़ रुपए का था। बजट की शुरुआत में ही बंदी सिखों की रिहाई का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया। एसजीपीसी  प्रधान एडवोकेट धामी ने केंद्र को चेतावनी देकर बंदी सिखों को रिहा करने पर जोर दिया। एडवोकेट धामी ने कहा कि जेल में बंद बंदी सिख संविधान से डबल सजाएं पूरी कर चुके हैं। लेकिन केंद्र उन्हें रिहा करने.पर ध्यान नहीं दे रहा । शिरोमणि कमेटी  की तरफ से 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, लेकिन केंद्र ने समय तक नहीं दिया |  प्रधान एडवोकेट धामी ने बताया कि
केंद्र का श्री अकाल तख्त साहिब की सवोच्चता के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। श्री अकाल तख्त साहिब का
इतिहास जालिम मुगल हुकूमत को तोड़ने वाला रहा है। केंद्र 5 सदस्यों की बातों पर ध्यान ना देकर संघर्ष की राह पर चलने के लिए मजबूर ना करें।

बंदी सिखों की पैरवी करेगी एसजीपीसी

एसजीपीसी के सालाना बजट में 100 करोड़ रुपए धर्म प्रचार के लिए रिजर्व रख दिए हैं। वहीं  अब जेलों में बंद बंदी सिखों की रिहाई के लिए कानूनी पैरवी भी करेगी। इसके लिए 30 लाख का फंड रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा शहीद सिखों के परिवारों के लिए भी राशि को रिजर्व रखा गया है। वहीं, धामी ने स्पष्ट किया कि उनके किसान बॉर्डरों पर बैठे हुए हैं। उन्होंने एसजीपीसी के बजट को उनके अनुकूल बतया है।

तेजा सिंह समुंदरी हॉल में चल रही बैठक

यह बजट मीटिंग दोपहर 12 बजे के बाद से तेजा सिंह समुंदरी हॉल में चल रही है। जिसमें एसजीपीसी  ने कर्मचारियों के लिए 3% इन्फ्लेशन अलाउंस बढ़ाने का निर्णय लिया हुआ है। एसजीपीसी  के सदस्यों ने पीसीएस (न्यायिक) परीक्षा के लिए सिख युवाओं को तैयार करने के लिए एक नई न्यायिक.अकादमी स्थापित करने का निर्णय भी लिया है। जिसे बहादुरगढ़ पटियाला में गुरुचरण सिंह टोहरा इंस्टीट्यूट में स्थापित किया जाएगा।योग्यता के आधार पर न्यायिक परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान की जाएगी। एसजीपीसी  आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और पीसीएस (सामान्य) परीक्षा की तैयारी के लिए चंडीगढ़ में निश्चय अकादमी भी संचालित कर रही है।

दमदमा साहिब से लाइव होगी गुरबाणी

बजट में तख्त श्री दमदमा साहिब से गुरबाणी के प्रसारण के लिए एक यूट्यूब चैनल स्थापित करने का भी फैसला है। अमृतसर में श्री दरबार साहिब के तर्ज पर ही एसजीपीसी  इस चैनल को तैयार करेगी। जिसके बाद देश-विदेश के लोग श्री दरबार साहिब के साथ-साथ दमदमा साहिब से भी गुरबाणी का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *