
अमृतसर,29 मार्च:लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अमृतसर चुनाव आयोग की तरफ से लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन हथियारों को पास के थाने में या गन हाऊस में जमा करवा कर रसीद लेने के लिए कहा गया है। वहीं, चुनाव आयोग ने अमृतसर के एंट्री व एग्जिट पॉइंट पर चैकिंग को तेज कर दिया है। शुक्रवार पुलिस ने इलाके से 1 लाख रुपए नकद रिकवर किए हैं। मॉडल कोड लग जाने के बाद अमृतसर के गोल्डन गेट के पास चैकिंग करते हुए तैनात सीआरपीएफ और सुल्तानविंड पुलिस की टीम ने 1 लाख रुपए जब्त किए हैं। ये पैसे प्रकाशदीप सिंह और वरिंदर सिंह निवासी लौंगी जिला मोहाली से जब्त किए गए। चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार स्टेट सर्विलांस टीम के सामने पैसों की वीडियो ग्राफी की गई और गिनती कर इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी गई।

अमृतसर में 39,787 असला लाइसेंस
पंजाब पुलिस की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार अमृतसर में 39,878 असला लाइसेंस हैं। जिन्हें जमा करवाने के लिए कह दिया गया है। इनमें 12,865 लाइसेंस अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से जारी व रीन्यू किए जा रहे हैं। वहीं, अमृतसर देहाती एरिया में लाइसेंसी हथियारों की गिनती 26,922 हैं। पुलिस के अनुसार इन हथियारों को लाइसेंस धारक पास के पुलिस स्टेशन या गन हाऊस में जमा करवा सकते हैं। दो महीनों तक ये हथियार पुलिस की कस्टडी में ही रहेंगे। जिला चुनाव अधिकारी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि 5 अप्रैल तक सभी असला लाइसेंस वाले अपने-अपने हथियार जमा करवा दे अन्यथा उनके विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाएगी।
स्क्रीनिंग कमेटी करेगी छूट पर फैसला
पुलिस का कहना है कि जरूरत के अनुसार व्यक्ति हथियार जमा करवाने की छूट के लिए अमृतसर डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर कार्यालय में संपर्क कर सकता है। वहीं, देहाती एरिया में छूट के लिए डीसी कार्यालय में संपर्क करना होगा। ऐसे आवेदनों की स्क्रीनिंग के लिए प्रशासन ने कमेटी का गठन किया है, जो जरूरत के अनुसार ही छूट देगी।
50 हजार से अधिक कैश रखा तो होगा जब्त
वहीं, चुनाव आयोग ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए से अधिक नकदी साथ लेकर ना चले । अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, व्यक्ति को 10 हजार रुपए से अधिक का तोहफा लेकर जाने की भी मनाही है। नशीले पदार्थ, शराब व हथियार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News