अमृतसर,1 अप्रैल:गांव बंडाला में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर आनंदपुर साहिब जा रहा था। आरोपियों ने तीन गोलियां चलाईं और तीनों गोलियां मृतक जजबीर सिंह को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जजबीर सिंह ट्रैक्टर चला रहा था, जिस कारण गोली लगते ही ट्रैक्टर ट्राली साइड हो गई। हालांकि अगर ट्राली तेज होती तो अन्य सवारियों को भी एक्सीडेंट हो सकता था। पुलिस
मामले की जांच कर रही हैं।
पड़ोसियों से पुरानी रंजिश
मृतक जजबीर सिंह की रिश्तेदार अमन ने बताया कि आज सुबह वो अपने गांव दाऊके से श्री आनंदपुर साहिब माथा टेकने के लिए अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर निकले थे। ट्रैक्टर ट्राली में पूरा परिवार सवार था। गांव की कुछ संगत भी साथ थी। वो जैसे ही बडाला गांव के नजदीक पहुंचे तो 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोलियां चला दी। गोलियां सीधा जजबीर को मारी गईं। चार गोलियां मारी जिसमें से तीन उसे लगी और एक गोली छूकर निकल गई। जिससे जजबीर की मौके पर ही मौत हो गई। अमन ने बताया कि, उनकी पड़ोसियों के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। पड़ोसियों के बेटा एक्सीडेंट में मरा था जबकि उन्हें लगता था कि इन्होंने मारा है। उन्होंने कई बार जजबीर को जान से मारने की धमकी भी दी थी। जब गोलियां मारी गई तो पीछे से कार में वही पड़ोसी आ रहा था जबकि गोलियां चलाने वालों के मुंह ढंके हुए थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
थाना घरिंडा के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। परिवार के बयानों के आधार पर भी छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। जो भी आरोपी होगा उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें