अमृतसर,5 अप्रैल: तरनतारन में बेटी से लव मैरिज करने से भड़के परिजनों ने लड़के की मां को अर्धनग्न कर दिया। इसके बाद गलियों में भगा-भगाकर उसकी वीडियो बनाते रहे। 55 साल की मां अपने बदन का ऊपरी हिस्सा ढकने के लिए कपड़े उठाती तो आरोपी उसे भी छीन लेते। अर्धनग्न हालत में खुद को बचाने के लिए वह दुकानों में भी छुपती रही। आरोपी मोबाइल में वीडियो बनाते उसका पीछा करते रहे। आरोपियों ने बाद में इसका वीडियो भी वायरल कर दिया। पहले पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज नहीं किया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद थाना वल्टोहा की पुलिस ने 3 आरोपियों पर बाय नेम और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा कि वह सीनियर अफसरों से संपर्क कर चुकी हैं। इस मामले में कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।
बेटे ने कोर्ट मैरिज की, घर के बाहर हंगामा करने लगे
वल्टोहा पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि उसके बेटे ने एक महीने पहले पड़ोस में रहने वाली लड़की से कोर्ट मैरिज करवा ली थी। वह 24 फरवरी को घर से गए थे और 9 मार्च को उन्होंने कोर्ट मैरिज करा ली। इस रंजिश में 31 मार्च की शाम लड़की के भाई और मां के साथ कुछ अज्ञात व्यक्ति उनके घर के बाहर आकर हंगामा करने लगे। बाहर आई तो कपड़े फाड़े, सलवार भी फाड़ना चाहते थे।जब वह घर से बाहर आई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। लड़की के भाई ने बालों से पकड़कर उसे पीटा। इसके बाद उसके कपड़े फाड़ दिए गए। लड़की की मां ने मेरे नीचे वाले कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की। मैंने ऐसा नहीं करने दिया। मुझे चुन्नी भी नहीं लेने दी। उनमें से एक व्यक्ति ने नग्न हालत में उसकी वीडियो बना ली। वह उनसे बचने के लिए दुकानों में छुपती रही लेकिन हमलावर उसका पीछा करते रहे। उसकी वीडियो बनाती रहे। इसके बाद एक दुकान में घुसी तो दुकानदार ने इसका विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने वीडियो बनानी बंद की।
पुलिस को शिकायत दी लेकिन आरोपी नहीं पकड़े
महिला ने कहा कि मैंने 31 मार्च की रात को ही पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ा। जब वह घर लौटी तो आरोपी घर पर ही थे। 1 अप्रैल को उन्हें कहा कि वह घर पर ही हैं, उन्हें पकड़ लो लेकिन पुलिस नहीं आई। यही नहीं पुलिस ने 4 अप्रैल को केस दर्ज किया।
पुलिस बोली- केस दर्ज किया
थाना वल्टोहा की प्रभारी ने कहा कि पीड़ित औरत की शिकायत पर शरणजीत सिंह उर्फ.सन्नी, गुरचरण सिंह, कुलविंदर कौर उर्फ मानी समेत 2 और व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें