अमृतसर, 11 अप्रैल :श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाहजहां से अमृतसर पहुंची फ्लाइट के अंदर से कस्टम विभाग की टीम ने लाखों रुपए की कीमत का सोना बरामद किया है। जानकारी के अनुसार तस्करों ने बड़े ही शातिर तरीके से सोने को फ्लाइट के वॉशरूम के अंदर शैंक के नीचे चिपकाए हुआ था और उसके साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी लगा हुआ था, लेकिन कस्टम विभाग की पैनी नजर से तस्कर बच नहीं पाए।
विदेशी करेंसी बरामद
वहीं एक अन्य मामले में कस्टम विभाग ने एक यात्री से विदेशी करंसी बरामद की है। इस दौरान 25900 पाउंड की विदेशी करेंसी बरामद फ्लाइट के कमरे से की गई है। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक अन्य मामले में अमृतसर से दिल्ली जा रहे एक यात्री से 25900 पाउंड की विदेशी करंसी जब्त की है। जानकारी के अनुसार यात्री ने दिल्ली से आगे लंदन की फ्लाइट पकड़नी थी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें