Breaking News

यूनिवर्सिटी में एक युवक ने जश्न कार्यक्रम में भांगड़ा डालते हुए उतारी पगड़ी ; वीडियो वायरल होने पर छिड़ा विवाद

वीडियो में भांगड़ा डालते हुए युवक।

अमृतसर,12 अप्रैल:सिखों के लिए पगड़ी से ज्यादा कोई चीज अहम नहीं होती। अपनी पगड़ी के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। अमृतसर स्थित श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में एक युवक ने भांगड़ा डालते हुए पगड़ी उतार दी। जिसके बाद युवक की वीडियो वायरल हो गई और विवाद छिड़ गया। कुछ लोग इसे सही कह रहे हैं तो कुछ इसे पगड़ी का अपमान बता रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जश्न 2024 के दौरान हुई घटना श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में हर साल की तरह इस साल भी जश्न 2024 मनाया गया। जिसमें भांगड़े की परफॉर्मेंस दी गई। भांगड़ा परफॉर्म करते हुए स्टेज पर एक युवक की पगड़ी ढीली हो गई। उसने दो बार नाचते हुए ही पगड़ी ठीक की, लेकिन जब पगड़ी फिर ढीली हुई तो उसने उसके उतरने से पहले खुद ही उतार दी । उतारकर उसने आदर के साथ पगड़ी को स्टेज के बिलकुल आगे रख दिया और अपनी परफॉर्मेंस पूरी की।

तालियों से गूंजा था हाल

पगड़ी ठीक करते हुए युवक।

जब युवक ने भांगड़ा डालते हुए पगड़ी उतारी तो तालियों से सारा हाल गूंज उठा। दर्शकों ने हूटिंग करके युवक का हौंसला बढ़ाया। इस दौरान कई छात्रों के मोबाइल में यह घटना कैद हो गई। जिसके बाद इसे जमकर वायरल किया गया।

वायरल वीडियो पर मिले-जुले कमेंट

पगड़ी स्टेज पर रखकर भांगड़ा करते हुए युवक।

वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना पर लोगों के मिलेजुल प्रतिक्रिया आ रही है । कई लोगों का कहना है कि युवक ने पगड़ी की बेअदबी की है उसे उसी समय भंगडा रोक देना चाहिए था वहीं कई लोगों का कहना है कि युवक ने पैरों में गिरने से अपनी पगड़ी को बचा लिया है।

युवक का कहना उसने दिया सत्कार

अब इस मामले में युवक नारायण सिंह का कहना है कि वो सही जा गलत नही जानते, लेकिन वो यह जानते हैं कि अगर वो पगड़ी नहीं उतारते तो वो पैरों में गिर जाती और उसकी बेअदबी होनी थी इसीलिए उसने आदर के साथ उसे उतार दिया। उसके बाद उसी दिन वो गुरु घर जाकर माफी भी मांगकर आए हैं।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *