
अमृतसर,21 अप्रैल: थाना गेट हकीमा के बाहर गोली मार कर युवक की हत्या करने के मामले में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने तीन पिस्टल सहित कई कारतूस बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। उक्त आरोपी कई केसों में वांछित चल रहे थे।

2 आरोपियों ने अमृतसर में राजदीप की हत्या की थी
प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने माना कि तीनों से दो आरोपियों ने अमृतसर में थाना गेट हकीमां के सामने राजदीप नाम के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। “राजदीप हत्याकांड” में दोनों आरोपी पिछले काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि उक्त आरोपियों द्वारा ये हथियार अपने एंटी.गैंग पर हमला करने के लिए मंगवाए थे। जल्द वह पंजाब में बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। मगर उससे पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
24 मार्च को किया राजदीप हत्याकांड
अमृतसर में 24 मार्च की रात अज्ञात आरोपियों ने गेट हकीमा थाने के बाहर गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। वीनू नाम का युवक अपने दो दोस्तों के साथ कार में जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया था। वीनू ने हमलावरों से बचने के लिए थाने के अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने उसे थाने के गेट के सामने गोलियां मार दी और फरार हो गए था। गोलियां लगने से जख्मी हुए राजदीप उर्फ वीनू की मौत हो गई थी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News