Breaking News

लोकसभा प्रवास योजना को लेकर अमृतसर लोकसभा के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

अमृतसर, 24 अप्रैल : लोकसभा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू समुंदरी के चुनाव को लेकर लोकसभा प्रवास योजना के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित हुई, जिसमें भाजपा पंजाब के प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात विजय रूपाणी, भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ इस अवसर पर लोकसभा प्रवास योजना के इंचार्ज राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, लोकसभा प्रवास योजना पंजाब के प्रभारी केवल सिंह ढिल्लों, संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू, भाजपा प्रदेश महामंत्री तथा जोनल इंचार्ज डॉ. जगमोहन सिंह राजू (पूर्व आईएएस), राकेश राठौर, पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज, लोकसभा कन्वीनर राजवीर शर्मा, राजिंदर मोहन सिंह छीना, जिला महामंत्री मनीष शर्मा, सलिल कपूर, संजीव कुमार व सुशील देवगन, विधानसभा इंचार्ज  सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, मंजीत सिंह मन्ना, मुखविंदर सिंह मुक्खा, श्रीमती बलविंदर कौर तथा प्रदीप भुल्लर, राजेश हनी, गुरुप्रताप सिंह टिक्का, अमरपाल सिंह बोनी अजनाला आदि भी मंच पर उपस्थित हुए। इस बैठक में अमृतसर लोकसभा के प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के सभी नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।

इंडी गठबंधन दलितों, पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर, करते हैं वोट बैंक की राजनीति

 विजय रूपाणी ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब कांग्रेस और उसका गठबंधन सत्ता में आती है तो ये लोग दलितों, पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर वोट बैंक की राजनीति करते हैं और अपना मतलब निकल जाने के बाद उन्हें हाशिए पर धकेल देते हैं और यही वोट बैंक की मार झेले हुए लोग फिर इनके आगे-पीछे चक्कर काटते रहते हैं। आरक्षण का जो हक बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी ने दलितों तथा पिछड़ों को दिया कांग्रेस और उसके गठबंधन के दल जनता को सिर्फ और सिर्फ मुर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस पंजाब में जनता को मुर्ख बनाने में लगे हैं, जबकि पंजाब में इन दोनों का अंदरखाते समझौता हो चुका है। उन्होंने कहा कि उपस्थित कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए कार्यकर्ताओं में चुनाव संबंधी जोश भरते हुए उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय चुनावी माहौल भाजपा के पूरी तरह अनुकूल है और जनता दिल से भाजपा के साथ है। प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कुशासन को देख चुकी है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमृतसर लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा उतारे गए प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू समुंदरी के पक्ष में जनता से अधिक से अधिक संपर्क साधकर उन्हें पार्टी के हक में वोट करने के लिए तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब की 13 सीटों में से ज्यादातर सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत लगभग तय है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

सतीश चन्द्र दुबे ने भगवंत मान सरकार द्वारा कोयले की कमी को लेकर दिए ब्यान को सिरे से नाकारा

अमृतसर, 14 फरवरी : आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब में बिजली के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *