अमृतसर, 25 अप्रैल : विधानसभा हल्का राजासांसी के इंचार्ज मुखविंदर सिंह माहल की अगुवाई में चौंगावा गांव में सर्कल प्रभारी गुरजीत सिंह ठठ्ठा के घर पर मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू विशेष तौर पर पहुंचे। इस दौरान मीटिंग में पहुंचे सैंकड़ो ही लोगों को जहां संधू ने अपने लक्ष्य के साथ अवगत करवाया, वहीं उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी सोच के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आम लोगों के हित में काम कर रही है। ऐसे में अगर लोग उन्हें लोकसभा के लिए चुनकर भेजते है तो जो विकास पूरे देश में हो रहा है। उसी तर्ज पर विकास अमृतसर में भी होगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर को लेकर उनके मन में कई तरह की योजनाएं है। जिससे न केवल यहां का व्यापार बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा बल्कि आम लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
तीन पंचायत सदस्यों सहित 50 से ज्यादा परिवार भाजपा मे हुए शामिल
वहीं संधू की ओर से दिलवाए गए विश्वास से प्रभावित होकर गांव की पंचायत के तीन सदस्य निंदर सिंह, जोगिंदर सिंह और राजवंत कौर सहित 50 से ज्यादा परिवारों ने भाजपा में शामिल हो गए। इस पर संधू ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें दिए गए समर्थन पर धन्यवाद किया। इस मौके पर सर्कल प्रधान सक्तर सिंह फौजी, सर्कल प्रधान गुरविंदर सिंह लोपोके, प्रभारी रमन सिंह, प्रभारी राजासांसी डा. राजवीर सिंह रानेवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें