
अमृतसर,25 अप्रैल (राजन): नगर निगम द्वारा शहर के पांच जोनों में प्रिमिक्स से सड़के बनवाने, आरसीसी और इंटरलॉक टाइलों से गालियां और बाजार बनवाने तथा फोकल प्वाइंट का निर्माण करवाने के लगभग 80 करोड़ रुपयो के वर्क आर्डर ठेकेदारों को जारी किए हुए हैं। निगम द्वारा इन विकास कार्यों के 25 करोड रुपए के अधिक के कार्य करवा चुकी है। नगर निगम को पीएमआईडीसी से 80 करोड़ रुपयो की राशि आनी थी। जबकि निगम को इस मामले में साढ़े 3 महीने पहले लगभग 20 करोड़ की ही राशि आई थी। 20 करोड रुपए की राशि खर्च भी हो चुकी है। इसके बाद अभी तक निगम को पीएमआईडीसी से कोई भी राशि नहीं आई है। इस राशि को लेने के लिए निगम द्वारा पीएमआईडीसी को पत्र लिखे गए हैं और नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह इस राशि को लेने के लिए चंडीगढ़ का भी विजिट कर चुके हैं । इसके बावजूद भी निगम को अब तक कोई भी राशि नहीं आई है। जिन ठेकेदारों को इसके विकास कार्य को करवाने के लिए वर्क आर्डर जारी हुए हैं। उन ठेकेदारों को पिछले लंबे अरसे से भुगतान नहीं हो रहा है।नगर निगम को पीएमआईडीसी से राशि नहीं आई हैं , जिससे शहर के पांचो जोनो की सड़के बनवाने और फोकल प्वाइंट के विकास कार्य पूरी तरह से बंद हो गए हैं ।
इसी सप्ताह राशि जारी होने बारे कहा गया था
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि पीएमआईडीसी से सड़कों को बनवाने के लिए राशि लेने के लिए वह विशेष तौर पर पिछले दिनों चंडीगढ़ गए थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विस्तार तौर पर बताया भी गया था। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में अधिकारियों ने उन्हें कहा गया था कि इस सप्ताह राशि जारी हो जाएगी । लेकिन यह आज तक राशि नहीं आई है। राशि आने का कल का इंतज़ार करेंगे। अगर राशि नहीं आई तो वह अगले हफ़्ते फिर चंडीगढ़ जाकर अधिकारियों को अवगत करायगे ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें