
चंडीगढ़ /अमृतसर,21 जनवरी (राजन): पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर पुनीत गोयल द्वारा नगर निगमों की चीफ इंजीनियर तथा सीनियर टाउन प्लैनर से मीटिंग की गई। मीटिंग में रियल स्टेट तथा अवैध बिल्डिंगों को लेकर वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी के सबंदी टेक्निकल सुझाव लिए गए। मीटिंग में चीफ टाउन प्लानर कमलजीत कौर, एसटीपी तेज प्रीत सिंह,परमपाल सिंह,कमलजीत, गौतम, अमरप्रीत चीफ इंजीनियर राजीव सेखड़ी, राजीव वर्मा, अतुल शर्मा,मुकेश गर्ग अश्विनी चौधरी ने भाग लिया। वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी के सबंधी डायरेक्टर पुनीत गोयल द्वारा मीटिंग में कहा गया कि पहले भी इस पॉलिसी का गठन किया जा चुका है ।उस वक्त भी बहुत कम लोगों द्वारा अप्लाई किया गया था ।उन्होंने अधिकारियों से सुझाव मांगे तो अधिकारियों ने कहा कि पॉलिसी में बिल्डिंग बाई लाज में तथा पार्किंग को लेकर भी कुछ ढील देनी होगी। वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी को लेकर ग्राउंडवर्क तो चल रहा है। इसको लेकर पहले भी मीटिंग हो चुकी हैं ।अब आने वाले दिनों में वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी आने की संभावना बन रही है

Amritsar News Latest Amritsar News