अमृतसर,21जनवरी (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू द्वारा यूनियन की मांगों को लेकर कमेटी का गठन किया गया। कमेटी मे सीनियर डिप्टी मेयर रमण बख्शी, पार्षद विकास सोनी,पार्षद महेश खन्ना,पार्षद प्रमोद बबला शामिल है ।मेयर रिंटू ने निगम कमिश्नर तथा कमेटी सदस्यों के साथ यूनियन नेता विनोद बिट्टा, आशु नाहर,सुरिन्द्र टोना,राजकुमार राजू के साथ मीटिंग भी की गईं ।मीटिंग में कहां गया कि यूनियन नेता पहले अपनी मांगों को लेकर निगम प्रशासन के साथ विचार विमर्श करें अगर उनकी जायज मांगे ना मानी जाए तो ही रोष प्रदर्शन करें। मेयर ने कहा गठित की गई कमेटी मुलाजिमों की जायज मांगों पर विचार विमर्श करने के उपरांत बनता समाधान निकालेगी।
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार कूड़े की लिफ्टिंग के लिए लगाए गए डंपर प्लेसरो अंदरून शहर के अलावा और कहीं भी लिफ्टिंग नहीं कर सकेंगे ।उन स्थलों में रखेगे बिन उठाकर ऑटो वर्कशॉप में रखे जाए। कूड़े की लिफ्टिंग के लिए लगाए गए ओपन ट्रिप जोकि वर्ष 1988 के हैं,उनको भी प्रयोग में ना लाया जाए। कूड़े की लिफ्टिंग के लिए जेबीसी तथा टटिप्पर सेनेटरी इंस्पेक्टरों की तरफ से जारी किए गए इंडेंट के बिना ना चलाए जाएं। पानी के टैंकर तथा टोचन के लिए भी प्रयोग किए जाने वाले ट्रैक्टरों को भी बिना इंडेट के तेल जारी ना किया जाए । अंदरून शहर में चल रहे ट्रैक्टर ट्रालीओं की लॉग बुक संबंधित क्षेत्र के सेन्टरी इंस्पेक्टर की तरफ से हस्ताक्षर किए जाए।