अमृतसर,7 मई : थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करके 40 मोबाइल फोन और सोने के आभूषण बरामद किए है।डॉ. दर्पण अहलूवालिया एडीसीपी सिटी-1 ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी काला कच्चा गिहोर स्टाइल में चोरियां करते थे। इस रात करीब 2:30 बजे से 3:00 बजे के बीच जब लोग अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे होते थे तो वे घर की छत से घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ दीपू निवासी गांव पंडोरी नजदीक कब्रिस्तान अमृतसर ग्रामीण, आकाशदीप सिंह उर्फ काशी निवासी गांव सुंदर नगर कपूरथला, पुलिसऔर सिमरन सिंह उर्फ सिंमू निवासी सुल्तानविंड के रूप में हुई है। इन आरोपियों पर पहले से ही पुलिस में कुछ मामले दर्ज है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें