
अमृतसर,14 मई :पंजाब लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों को खाने या सेहत से जुड़ी दिक्कत आने पर तुरंत मदद मिलेगी। निर्वाचन आयोग की तरफ से इसके लिए मिड डे मील वर्करों व हीट वेब मैनेजमेंट के लिए आशा वर्करों की ड्यूटियां लगाई हैं। इसके लिए मिड डे मील वर्करों व आशा वर्करों को रोजाना 200 रुपये मान भत्ता दिया जाएगा। यह आदेश निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिलों के अधिकारियों को जारी किए गए हैं। उन्हें यह मान भत्ता दर्जा चार कर्मचारियों को दिए जा रहे भत्ते की तर्ज पर मिलेगा। आदेश में किसी तरह कोई कोताही होती है तो आयोग द्वारा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
डेढ़ लाख मुलाजिम देंगे डयूटी
बता दें कि राज्य में इस बार करीब डेढ़ लाख मुलाजिम चुनाव ड्यूटी देंगे। इसमें विभिन्न वर्गों के मुलाजिम शामिल हैं। वहीं, चुनाव में इस बार मतदान का लक्ष्य 70 फीसदी रखा गया है।पांच लाख वोटर 18 से 19 साल के बीच में है, जो कि इस बार पहली बार मतदान करेंगे। आयोग की कोशिश उनके इस तजुर्बे को यादगार बनाने की है। जिसके लिए युवा वोटरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा आयोग की कोशिश है कि किसी भी वोटर को मतदान के लिए ज्यादा दूर न चलना पड़े। दो किलोमीटर के अंदर ही मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा आयोग की तरफ से सारी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
पंजाब में 2.14 करोड़ लोग करेंगे मतदान
पंजाब में इस बार 2.14 करोड़ लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 5.28 लाख पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। 1.89 लाख वोटरों की उम्र 85 साल से अधिक है। महिला वोटर एक करोड़ 1 लाख 53 हजार 767 व पुरुष वोटर 11267019 है। 24451 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए है। 16517 गांवों और 7934 शहरों स्थापित किए गए है। सभी वोटरों के पहचान पत्र बनाए गए हैं। मतदान एक जून और मतगणना चार जून को होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News