अमृतसर, 24 जनवरी(राजन):स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार को जिले में 2 प्राइवेट अस्पतालों में 122 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन टीकाकरण हुआ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने कहा कि आज फोर्टिस अस्पताल मे 91तथाअमनदीप मेडिसिटी अस्पताल मे 31 हेल्थ वर्करो को टीका लगाए गए हैं । डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि 8 दिनों में 2775 लोगों का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी भी हेल्थ वर्कर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।
आज जिले में13 कोरोना पॉजटिव
आज जिले मे 13 कोरोना पॉजटिव की रिपोर्ट है । जिनमे 9 लोग कमनुयटी स्प्रेड से 4 लोग कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क मे आने से हुए है।