अमृतसर, 29 मई : थाना मजीठा रोड की पुलिस ने
सुनार की दुकान से 9 किलो चांदी के चोरी किए गए आभूषण सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 15 मई को मनीस बहल निवासी हाउस नंबर 120 अकास एवेन्यू, फतेहगढ़ चूड़िया रोड की दुकान केवी ज्वेलर्स से चोरों 14 मई को दरवाजे तोड़कर दुकान से नो किलो चांदी के आभूषण और सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर चोरी करके ले गए थे। पुलिस कमिश्नर द्वारा इस मामले में गठित की गई पुलिस की टीमों ने कार्रवाई करते हुए आज हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलदेव सिंह निवासी गली आरे वाली नजदीक डेरा बाबा दर्शन सिंह बैकसाइड पुलिस चौकी घनुपुर काले छेहरटा अमृतसर उम्र 27 साल, बिक्रमजीत सिंह उर्फ काका पुत्र रणजीत सिंह निवासी मकान नंबर 220 डेरा बाबा दर्शन सिंह गली आरे वाली बैकसाइड पुलिस चौकी घनुपुर काले छेहरटा अमृतसर उम्र 24 साल,लवजीत सिंह उर्फ लव पुत्र पंजाब सिंह निवासी गली नंबर 06 भोरेवाली विकास नगर खंडवाला छेहरटा अमृतसर हाल नियर एबी कंबला वाली फैक्ट्री ग्राम काले घनुपुर छेहरटा अमृतसर उम्र 26 वर्ष और अरुण कुमार उर्फ साबो पुत्र मुनी लाल निवासी गांव नरोट जैमल सिंह वाला जिला गुरदासपुर हाल प्लाट नंबर 43 लक्की दिया कोठिया नजदीक गुरु अमरदास कॉलोनी नारायणगढ़ छेहरटा अमृतसर उम्र 22 साल को गिरफ्तार करके 9 किलोग्राम चादी आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद कर लिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें