
अमृतसर,31 मई :लोक सभा चुनाव से कुछ घंटे पहले अजनाला के लक्खुवाल गांव में बाइक पर सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पांच लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जख्मी हुए आम आदमी पार्टी के नेता दीपइंद्र सिंह नाम के व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।घटना के बारे में पता चलते ही एसएसपी सतिंदर सिंह, डीएसपी (अजनाला) राज कुमार मौके पर पहुंच गए। फिलहाल घटना को लेकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। लेकिन पुलिस जांच में कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है। पुलिस ने दीप इंद्र सिंह के शव को कब्जे में ले लिया है। शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
गोली मार फरार हो गए हमलावर

जानकारी के मुताबिक लोक सभा चुनाव से कुछ घंटे पहले लक्खुवाल गांव में आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स आपस में बैठक कर शनिवार को होने वाले चुनाव के दौरान वर्करों की रोटी के प्रबंध को लेकर बात कर रहे थे। इस बीच दीपइंद्र सिंह अपने साथियों को कुछ निर्देश भी दे रहे थे। देखते ही देखते बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंच गए। आरोपितों ने कुछ देखे बिना दीपइंद्र सिंह और उनके साथ बैठे उनके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस कर रही है जांच
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दीपइंदिर सिंह और उनके साथियों को किसी तरह अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाक्टरों ने दीपइंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घायलों की पहचान लक्खुवाल गांव निवासी सुखचरण जीत सिंह, मेजर सिंह, दिलबाग सिंह, सुमित सिंह के रूप में बताई है। एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News