अमृतसर, 3 जून : पूरे देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब इनके नतीजों की बारी है। जिसको लेकर सभी पार्टियों द्वारा अपने अपने स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू समुंदरी के लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में अमृतसर लोकसभा के अधीन आते 9 विधानसभा क्षेत्रों के इलेक्शन काउंटिंग एजेंट्स की बैठक भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में हुई। इस बैठक में मंच पर लोकसभा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू समुंदरी के लोकसभा चुनाव एजेंट बख्शी राम अरोड़ा, अमृतसर देहाती के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील देवगन, जिला महामंत्री मनीष शर्मा, सलिल कपूर व संजीव कुमार, सुखिमंदर सिंह पिंटू, डा राम चावला, कुमार अमित, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, मुखविंदर सिंह मुक्खा, बोनी अजनाला, प्रदीप भुल्लर आदि उपस्थित थे।हरविंदर सिंह संधू ने चुनाव आयोग के निर्धारित नियमों के अधीन लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता द्वारा किए गए मतदान से तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की सख्त मेहनत से यह बात स्पष्ट है कि भाजपा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू समुंदरी की विजय पक्की है। उनके इस एलान का उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने जयघोष के नारों के साथ समर्थन किया। कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बस चुनाव आयोग द्वारा एलान किया जाना बाकी है। बख्शी राम अरोड़ा ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को अमृतसर की 9 लोकसभा क्षेत्रों में जहां जहां वोटों की गिनती होनी है, वहां पर किस किस चीज की जरूरत होगी और वहां कैसे कार्य होगा, उसकी विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें