
अमृतसर, 3 जून : जैंतीपुर में एक ही घर से 226 वोटर कार्ड बरामद किए गए हैं। ये पूरी कार्रवाई चुनाव आयोग की तरफ से की गई। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की फ्लाइंग टीमों को आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। पुलिस ने चुनाव आयोग की शिकायत पर अमृतसर के जैंतीपुर निवासी रजिंदर पाल व बेटे अमनदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।एसडीएम मजीठा कम सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने पुलिस को जानकारी दी कि जैंतीपुर निवासी रजिंदर पाल व उनके बेटे अमनदीप कुमार के घर से 226 वोटर कार्ड जब्त किए गए हैं। दरअसल, चुनाव आयोग की फ्लाइंग टीम को इस बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम की तरफ से उनके घर पर रेड की गई। सर्च के दौरान घर से ये वोटर कार्ड जब्त किए गए। फिलहाल दोनों फरार हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने रीप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट 1951 के तहत मामला दर्ज किया है।
सरकारी कर्मी बना अमृतपाल का पोलिंग एजेंट
वहीं, खडूर साहिब लोकसभा के अंतर्गत आते जंडियालागुरु में एक मल्टी हेल्थ वर्कर बलबीर सिंह को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का समर्थन करना भारी पड़ गया। दरअसल, बलबीर सिंह गांव झंड में अमृतपाल का पोलिंग एजेंट बन गया। इसकी सूचना चुनाव आयोग को मिली तो बलबीर सिंह के खिलाफ थाना जंडियालागुरु में मामला दर्ज कर लिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News