
अमृतसर,10 जून:लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की हार के बाद सीएम भगवंत मान खुद मंथन कर रहे हैं। वह विधायकों, प्रत्याशियोंऔर संगठन के नेताओं से मुलाकात कर हार की तह तक पहुंचने में जुटे हैं। साथ ही चुनाव में रही जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए नई रणनीति तैयार की जा रही है। योजना यह है कि सीएम अब हर सप्ताह राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वह लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानने की कोशिश करेंगे। हालांकि अभी यह फाइनल नहीं हुआ है कि ये दौरे कब से शुरू होंगे। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से ही इस दिशा में काम शुरू हो सकता है। क्योंकि इसके बाद सरकार को आने वाले कुछ महीनों में पंचायत चुनाव, नगर निगम चुनाव और 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का सामना करना है। जिसमें जालंधर वेस्ट उपचुनाव की घोषणा हो गई है। यह चुनाव 10 जुलाई को होगा। ऐसे में सरकार साल 2022 में जिस तरहके हालात में सत्ता में आई थी, उसी तरह के हालात बनाने की कोशिश कर रही है।
अब विधायकों की भी होगी सुनवाई
राज्य में विधायकों व अफसरों के बीच भी दूरी काफी बढ़ी है। कई विधायक शिकायत कर चुके हैं कि उनकी अधिकारी बिल्कुल नहीं सुनते है । जिस वजह से दिक्कत ज्यादा आ रही है । इस चीज को दूर करने को लेकर सीएम गंभीर है। सीएम की चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के साथ हुई मीटिंग में भी मुद्दा उठा है। वहीं, अब जल्दी ही सीएम सभी जिलों के डीसी से भी मीटिंग करेंगे। हालांकि लोकसभा चुनाव में जाने से पहले उन्होंने सभी डीसी से मीटिंग कर रणनीति बनाई थी।
विरोधी दल की ताकत बनी चिंता का विषय
भले ही राज्य में आप की सरकार है। लेकिन लोकसभा चुनाव के शुरू से ही पार्टी को मुसीबत उठानी पड़ी। पहले पार्टी को चुनावी मैदान में उतारने के लिए चेहरे नहीं मिले। किसी तरह दूसरी पार्टियों के नेताओं का ज्वाइन कर पार्टी 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे । पहली बार पांच मंत्री व तीन विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा गया। लेकिन उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं आया। 13-0 का नारा देने वाली पार्टी खुद तीन सीटों से आगे नहीं बढ़ पाई। जबकि वोट बैंक भी नहीं बढ़ा। वहीं, विरोधी दल ताकतवर होकर उभरे। कांग्रेस सात सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, जिन 92 विधानसभा हलकों में पार्टी जीती थी, उसमें में सिर्फ 34 में ही पार्टी को लीड मिल पाई। भारतीय जनता पार्टी भले ही सीट तो कोई जीत नहीं पाई, लेकिन 18 फीसदी से अधिक वोट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई। ऐसे में सरकार ने अब नई रणनीति बनाई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News