
अमृतसर, 11 जून :सीमा पार पाकिस्तान से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का अमृतसर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े दो लोगों को काबू किया है। आरोपियों से पुलिस ने 7.5 किलोग्राम हेरोइन, 16 कारतूस और 1 मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ SSOC अमृतसर ने एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच जारी रखी हुई है। पुलिस नशा तस्करों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए जुटी हुई है। यह खुलासा डीजीपी गौरव यादव ने किया। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर इस बारे में जानकारी दी है।
ड्रोन के जरिए आई थी हेरोइन
पुलिस की अब तक की जांच में यह बात साफ हो चुकी है,यह हेरोइन सीमा पार से ड्रोन के जरिए आई थी। वहीं, यह लोग हेरोइन को लेकर आगे जा रहे थे। वहीं, पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आखिर इस गिरोह में और कौन से शामिल है, जो कि यहां बैठकर आसानी से इस काम में लगे हुए है। इससे पहले भी अमृतसर पुलिस इस तरह के गिरोह को दबोच चुकी है। जो कि बरसात के दिनों में नदियों के रास्ते से हेरोइन की सप्लाई में जुटा हुआ था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News