
अमृतसर, 13 जून : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज एसएचओ से लेकर उच्च अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। इस मौके उन्होंने संगठित अपराध, नशीले पदार्थ की तस्करी और आतंक के खिलाफ किए कामों की समीक्षा की। साथ ही अपराधियों से कैसे निपटना है, इसको लेकर स्ट्रेटजी तैयार की है।
सुबह 11 बजे से एक बजे तक पुलिस अधिकारी अपने कार्यालय में बैठना होगा
इस मौके उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि उन्हें रोजाना सुबह 11 बजे से एक बजे तक अपने कार्यालय में बैठना है। साथ ही लोगों की दिक्कतों को पहल के आधार पर निपटाना है। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े।
पहले सीएम और डीजीपी की हुई थी मीटिंग
इस मीटिंग को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि चुनाव संपन्न होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी गौरव यादव से मीटिंग की थी। इस मौके लोगों से आई शिकायतों और सुझावों को लेकर उनसे चर्चा की थी। साथ ही उन्हें कहा था कि पहल के आधार पर लोगों की दिक्कतों को सुना जाए। इससे पहले उन्होंने सीएम लगातार खुद पुलिस अधिकारियों से रिव्यू मीटिंग करते रहे हैं।
30 हजार शिकायतों का किया निपटारा
इससे पहले डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सुबह 11 बजे से एक बजे तक अफसरों के दफ्तरों बैठने के आदेश लागू होने के बाद से पुलिस ने अब तक 30 हजार लोगों की शिकायतों का निपटारा किया है। वहीं, जो लोग दफ्तरों तक नहीं पहुंच सकते हैं। उनकी सुविधा के लिए सरकार की तरफ से एक पोर्टल बनाया गयाहै। जिसमें वह अपनी बात रख सकते है। इसके लिए pgd.punjabpolice.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News