
अमृतसर,18 जून:कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करने की वीडियो कॉल वायरल हुई है।लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। 17 सेकेंड की इस वीडियो कॉल को लेकर अभी पुलिस का कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। लॉरेंस इस वक्त गुजरात की जेल में बंद है। ऐसे में उसकी वीडियो कॉल से एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। जिस कुख्यात माफिया डॉन शहजाद भट्टी से लॉरेंस बात कर रहा है, वह पाकिस्तान में हत्या, भू माफिया, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन मामलों में नामजद है।पुलिस के मुताबिक इस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है। वहीं से पाकिस्तानी डॉन भट्टी के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने का शक है। पिछले साल लॉरेंस को सितंबर में गुजरात लेकर जाया गया था। वहीं इस बारे में साबरमती सेंट्रल जेल के डी वाई एस पी परेश सोलंकी ने कहा कि यह वीडियो हमारी जेल का नहीं है। यह वीडियो पुराना है। साल में तीन बार ईद आती है। हम इसकी जांच करेंगे।
18 सेकेंड की वीडियो कॉल
इस वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारक कहता है। इस पर भट्टी ने कहा- आज नहीं है। दुबई वगैरह में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने पूछा कि पाकिस्तान में आज नहीं है। इस पर भट्टी ने जवाब दिया कि नहीं… नहीं आज नहीं है। दूसरी कंट्रीज में आज हो गई है लेकिन पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने कहा कि कल फोन करके बधाई दूंगा।
विदेशों से चलता है भट्टी का नेटवर्क
बता दें कि शहजाद भट्टी कोई आम गैंगस्टर नहीं, बल्कि
इंटरनेशनल लेवल पर भट्टी की पकड़ है। भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। भट्टी अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकरअपना सारा नेटवर्क चलाता है। फारुक खोखर राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुक खोखर पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर को पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर