अमृतसर, 19 जून: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को किसी भी तरह की समस्या न आए, इसे यकीनी बनाने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से कैंपस के अंदर स्टूडेंट काउंसलिंग सेल की स्थापना की गई। इस सेल का उद्देश्य यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग कोर्सों में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सहायता और सूचना प्रदान करना है ताकि सुचारू दाखिला प्रक्रिया को.यकीनी बनाया जा सके। अकेडमिक मामलों के डीन प्रो पलविंदर सिंह ने बताया कि अकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए अलग-अलग कोसों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है और काउंसलिंग प्रक्रिया भी जल्दी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी काउंसलिंग सेल उन स्टूडेंट्स को सहायता प्रदान करेगा जिन्हें किसी किस्म की मुश्किल पेश आ रही है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विभाग के मुखी प्रो. संदीप शर्मा को इस सेल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा राजनीति शास्त्र विभाग से डॉ. सतनाम सिंह देओल और कैमिस्ट्री विभाग से डॉ. विपन कुमार सेल के मेंबर के रूप में सेवाएं निभाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें