
अमृतसर, 19 जून : पैसों के लेन-देन को लेकर गोलियां चल गई, जिसमें एक महिला घायल हो गई। महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी हासिल किए हैं, जिससे मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों की पहचान की जा रही है। ये घटना अमृतसर के गांव भकना कलां में हुई है। पीड़ित वजीर सिंह ने बताया कि वे गांव भकनां कलां का रहने वाला है। वह टैंट का काम करता है। रात करीब 11.30 बजे दो अज्ञात मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग करके चले गए। गोली सीधा किचन के शीशे को तोड़ अंदर खड़ी उनकी मां को लगी। गोली बाजू में लगी, जिसके चलते उनकी मां अब खतरे से बाहर है और उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
टैंट के आयोजकों से मांगे थे पैसे
वजीर सिंह ने बताया कि बीते दिन गांव चीचा में कार्यक्रम था। उसने वहां अपना टैंट लगाया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद आयोजक से इसके पैसे मांग लिए । उसे बाद में पैसे देने की बात कही गई। वजीर सिंह ने इसका विरोध किया और लेबर को देने के लिए पैसे मांगे। कहासुनी के बाद आयोजकों ने पैसे नहीं दिए और उन्हें खाली हाथ वापस आना पड़ा। वजीर सिंह ने बताया कि रात वो अपने घर पर ही था। तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और घर पर फायरिंग शुरू कर दी। वजीर सिंह ने घटना के बाद पुलिस से उचित जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाने के बाद कार्रवाई को शुरू कर दिया है। वहीं, पुलिस के हाथ आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News