अमृतसर,19 जून :प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर लगाम लगाने के लिए सीएम भगवंत मान के आदेश पर पुलिस ने शहर में सर्च अभियान चलाया। यही नहीं, कई महत्वपूर्ण जगहों पर नाकाबंदी भी की गई।बुधवार को की गई कार्रवाई में पुलिस ने पंद्रह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोइन, शराब व अन्य नशीले पदार्थ बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर लिए हैं।
पुलिस ने इन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस ने फैजपुरा निवासी संदीप से दस ग्राम हेरोइन, कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने पलाह साहिब रोड निवासी जुगराज सिंह से 45 ग्राम हेरोइन बरामद की।एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने अदलीवाल गांव निवासी रंजीत सिंह से दस ग्राम हेरोइन, मकबूलपुरा थाने की पुलिस ने गली नंबर आठ निवासी बावा सिंह से 184 बोतल नाजायज शराब, 80 बोतल अल्कोहल पकड़ा।
40 किलो लाहन और चालू भट्टी बरामद
इसी तरह डी डिवीजन थाने की पुलिस ने कुलदीप सिंह नाम के आरोपी से आठ ग्राम हेरोइन पकड़ी है। घरिंडा थाने की पुलिस ने भैणी राजपूतां गांव निवासी नरिंदर सिंह से बीस गराम हेरोइन, अजनाला थाने की पुलिस ने कोटली अंब निवासी सरवन सिंह से 35 बोतल शराब पकड़ी।पुलिस ने गुरजीत सिंह से 45 ग्राम हेरोइन, भगुपुर गांव निवासी जसपाल से पचास ग्राम हेरोइन, बिक्रमजीत सिंह से चार सौ किलो लाहन, कत्थूनंगल निवासी शाम सिंह को आठ ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।कंबो थाने की पुलिस ने गालोवाली गांव निवासी नवजोत सिंह से 15 बोतल शराब, खलचियां निवासी हरप्रती सिंह से 40 किलो लाहन और चालू भट्टी बरामद की है। लोपोके पुलिस ने पंडोरी गांव निवासी जसपाल सिंह को 15 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें