
अमृतसर, 21 जून : गैंगस्टर लॉरेंस के वीडियो कॉल मामले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने अपना तर्क दिया है। भट्टी ने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया है। शहजाद भट्टी ने कहा- ‘सभी को पता है कि इंडिया के न्यूज चैनलों में मेरी व फारुक खोखर भाई की खबरें चल रही हैं। जिसमें लॉरेंस के साथ वीडियो कॉल है। सबसे पहले मैं कहता हूं कि इंडिया की न्यूज के लिए जवाबदेही नहीं हूं। मैं जवाबदेह हूं अपने देश, अपनी आर्मी, एजेंसियों और पुलिस का। जब वे मुझे पूछेंगे, मैं बता दूंगा कि कब मुझे इनकी कॉल आई है, कब मेरी बात हुई है, कितनी देर पहले हुई है, किसने वीडियो अपलोड की है और किस तरह से वीडियो अपलोड हुई है।

मैं इसके अलावा किसी को भी वीडियो का जवाब देने का कायल नहीं हूं। मेरे पाकिस्तान के आदायरे जिंदाबाद हैं, पाकिस्तान आर्मी, पाक एजेंसियां भी जिंदाबाद हैं। मेरी जान उनके लिए हमेशा हाजिर है। जब भी मेरे अदायरे मुझे बुलाएंगे, मैं जाऊंगा। अगर मैं किसी चीज में गिल्टी आता हूं या 2 बार से ज्यादा मेरी उनसे बात हुई हो, या मैं किसी चीज में शामिल हूं, पाकिस्तान का बुरा किया हो या दूसरे इंडिया का कोई बुरा सोचा हो तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं। इस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। उसे पिछले साल सितंबर में तिहाड़ से यहां शिफ्ट किया गया था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें